Mirzapur Season 3 Release Date: दोस्तों साल 2024 में आपको बहुत सारे झटके लग चुके होंगे, लेकिन सबसे बड़ा झटका ऐसा लगेगा कि आपने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हां मिर्ज़ापुर सीजन 3 का इंतजार कर रहे लोगों को खुद के बर्थडे से भी ज्यादा इंतजार मिर्ज़ापुर देखने का होता है, क्योंकि उनका बर्थडे तो हर साल होता है लेकिन मिर्ज़ापुर तीन साल में केवल एक बार ही आता है। तो फिर कब आएगा Mirzapur Season 3 मुझे पता है इसका जवाब आपको कब से चाहिए तो फिर आज आपका लकी दिन होने वाला है।
क्योंकि फाइनली इस चीज का पता चल ही चुका है कि आख़िरकार मिर्ज़ापुर 3 कब रिलीज होने वाली है, जी हां मिर्ज़ापुर 3 को लेकर गरमा गर्म इनसाइड न्यूज़ बाहर आई है, की शो के व्हीकल्स अमेजॉन प्राइम वीडियो फैंस को अचानक से झटका देने की प्लैनिंग कर रहे है। ऐसे में फ़रवरी 2024 ही वो महीना होने वाला है। जी हां आपने सही सुना इसी महीने के कैलेंडर में वो कोई भी शुभ दिन हो सकता है, जब आपके स्क्रीन पर मिर्ज़ापुर सीजन 3 का ऑफिसियल अनाउंसमेंट आएगा।
एक तीस सेकंड का स्पेशल वीडियो भी प्लान किया गया है, फैंस को टीस करने के लिए जिसके बाद शो का ऑफिसियल टीज़र भी रिवील कर दिया जायेगा। 20 फ़रवरी के बाद 29 तक किसी भी डेट पर शो का टीजर रिलीज किया जा सकता है, काफी हाई चांस है क्योंकि रिलीज डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। सही सुना आपने मार्च 2024 का आखरी हफ्ता फिल्हाल सुनने में यही आ रहा है की मिर्ज़ापुर का तीसरा सीजन इसी समय के आस-पास रिलीज किया जायेगा।
और मिर्ज़ापुर 3 की सबसे जरुरी चीज यह है, कि इसके सारे एपिसोड एक साथ ही रिलीज होंगी। आजकल आपने देखा है की आधा शो देख के फिर दो-तीन महीने बाद बाकि आधा आता है। ऐसा कुछ भी फालतू एक्सपैरिमेंट Mirzapur Season 3 के साथ तो बिल्क़ुल भी नहीं होने वाला है। क्योंकि मेकर्स को पता है कि ये शो एक इमोशन है और इसके साथ मजाक बर्दास्त नहीं किया जायेगा। साथ ही मिर्ज़ापुर को लेकर बड़ी खबर यह निकलकर आ रही है कि इसकी सूटिंग अब पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है।
Mirzapur Season 3 आख़िरकार कब रिलीज होगी, जानें मिर्जापुर-3 से जुड़ी हर एक खबर
पिछले साल जून महीने में यह खबर निकलकर आई थी, कि आख़िरकार Mirzapur Season 3 की शूटिंग शुरू होने जा रही हैं। जिसके कुछ महीने बाद ही सीरीज से जुड़े कुछ वीडियोस भी सामने आए थे, जिसके बाद फैंस एक बार फिर से इसके रिलीज डेट को जानने के लिए काफी उत्सुकता दिखा रहे हैं। लेकिन अभी तक मिर्ज़ापुर 3 के रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा हैं, कि मिर्ज़ापुर 3 साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है।
क्या बयां करती है Mirzapur Season 3 की कहानी
Mirzapur Season 3 की कहानी असल में दो परिवारों के बीच की कहानी पर बनाई गई है, जहां एक ओर अखंडानंद कालीन भैया का शक्तिशाली साम्राज्य हैं। तो वहीं दूसरी ओर रमाकांत पंडित की फैमली है, जो पेशे से एक ईमानदार वकील है। मिर्जापुर के सीजन 1 में हुई आपसी मार धाड़ में ये दोनों ही परिवार एक दूसरे के आमने सामने आ खड़े हुए हैं। वहीं पहले सीजन के अंत तक कालीन भैया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था, लेकिन दूसरे सीजन में गुड्डू आख़िरकार कालीन भैया पर ही भारी पड़ते दिखाई दे रहे है।
क्योंकि मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन में वह न सिर्फ अपने भाई का बदला लेता है बल्कि ऐसा लग रहा है की सीजन 3 में केवल गुड्डू भैया का ही राज चलने वाला है।
Mirzapur Season 3: Kaleen Bhaiya Coming Again??https://t.co/mZ9jZd5xUy pic.twitter.com/2Yj0clGX40
— Dev Parmar (@parmardev_27) February 8, 2024
क्या Mirzapur Season 3 में जिन्दा बच पाएंगे, कालीन भैया
एक रिपोर्ट के अनुसार मिर्ज़ापुर 3 सीजन में गुड्डू जेल जा सकते हैं, जिसके बाद मिर्ज़ापुर की असल रानी गोलू बनती दिख रही हैं। साथ ही इस सीजन में कालीन भैया की धर्म पत्नी बीना का नया रुप भी दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। वहीं अब दर्शकों के मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा कि आख़िरकार कालीन भैया क्या इस सीजन में जिन्दा बच पाएंगे या फिर नहीं। जिसको जानने के लिए आपको कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है।
अली फजल ने पूरी की Mirzapur Season 3 की शूटिंग
अभी कुछ दिनों पहले अली फजल ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया था, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तस्वीर में फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर फिल्म कि शूटिंग पूरा होने के बाद सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट में अली फजल ने अपने कैप्शन में लिखा है कि “मेरी सबसे प्यारी टीम के लिए मिर्ज़ापुर कि दुनियां में आपके द्वारा लाये गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद्।
यह भी पढ़ें…
बिना पैसे दिए छत पर लगवाएं Free सोलर पैनल, ये है आवेदन की प्रक्रिया