IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फ़रवरी से विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है, और उनके स्टार स्पिन गेंदबाज जैक लीच चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में हम सभी को खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
बता दें… इंग्लिश टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आई हुई है, जहां उसने पहले मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब 2 फ़रवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतकर सीरीज को एक-एक से बराबर करना चाहेगी। लेकिन विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है, और उनके फिरकी गेंदबाज जैक लीच इंग्लैंड टीम से बाहर हो चुके हैं।
जिसकी पुष्टि खुद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टॉक्स ने की है, दरअसल जैक लीच को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जिसके चलते वे पूरे मैच के दौरान असहज महसूस कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने दूसरी पारी में केवल 10 ओवर की गेंदबाजी की और श्रेयस अय्यर का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।
बेन स्टोक्स ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है, कि जैक लीच दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टीम के युवा स्पिनर शोएब बसीर के लिए दूसरे टेस्ट में डेब्यू के संकेत भी दिए है। जो पहले टेस्ट मैच में वीजा मंजूरी में देरी के कारण हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं पहुंचे थे।
ऐसे में लीच की अनुपस्थिति में 20 वर्षीय ऑफ़ स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर के लिए इंग्लैंड टीम के दरवाजे खुल चुके हैं। और वह जो रुट के साथ मिलकर चौथे स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। जबकि विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पिच की कंडीशन को देखते हुए बेन स्टोक्स अगर टीम में दो तेज गेंदबाज खिलाते हैं तो फिर इस से रेहान अहमद को बाहर बैठना पड़ सकता है।
IND vs ENG 2nd Test से पहले हरभजन ने दिया अहम् सुझाव
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 फ़रवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अहम् सुझाव दिए हैं। हरभजन सिंह ने कहा है, कि केएल राहुल की अनुपस्थिति में सरफराज खान को टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही ऑलराउंडर वाशिंगटन सूंदर को इंजर्ड रविंद्र जडेजा की जगह शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव के साथ चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने की सलाह दी है।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा हैं, कि सरफराज खान को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना चाहिए। क्योंकि सरफराज खान घरेलु क्रिकेट में और यहाँ तक की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मैचों में भारत ए के लिए भी काफी रन बनाये हैं। साथ ही हरभजन सिंह ने यह भी कहा हैं, कि कुलदीप यादव या फिर मोहम्मद सिराज को खिलाने का फैसला इस बात पर भी निर्भर करता है। कि विशाखापत्तनम का विकेट कैसा रहता है।
IND vs ENG 2nd Test से पहले गिल और श्रेयस का ख़राब फॉर्म
भारतीय टीम में शुभमन गिल का टेस्ट मैच में अगर पिछले 6 टेस्ट मैच की 11 पारियों को देखा जाये, तो उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला हैं। ऐसे में उनका आखरी अर्धशतक मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दौरान देखने को मिला था, तब उनके बल्ले से 128 रनों की पारी देखने को मिली थी।
जबकि श्रेयस अय्यर की बात करें, तो उनके बल्ले से पिछले 6 टेस्ट मैचों की कुल 10 पारियों में कोई भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है। उनका आखरी अर्धशतक दिसंबर 2022 में देखने को मिला था, तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट की पहली पारी में शानदार 87 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों को शायद दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता हैं।
IND vs ENG 2nd Test मैच में सरफराज खान से आगे निकला यह खिलाड़ी
02 फ़रवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वॉड में अपना पहला अंतराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने की कतार लगी हुई हैं, क्योंकि टीम इंडिया के मौजूदा रन मशीन विराट कोहली के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले रजत पाटीदार को आज नेट्स सत्र के दौरान रिवर्स स्वीप गेंद का अभ्यास करते हुए देखा गया था।
Rajat Patidar said, “I’ve talked to Rohit bhai on this tour, it boosted my confidence. I observe how he tackles the field position”. (BCCI). pic.twitter.com/xh1vpR5M7x
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2024
वहीं बात करें रजत पाटीदार की जो पिछले साल साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज में डेब्यू किए थे, जो अब दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट के लिए मध्यक्रम में जगह पाने की दौड़ में सरफराज खान से थोड़ा आगे हैं। लेकिन दोनों अनकैप्ड खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। लेकिन अब देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मैच में इन दोनों में से किसे टीम इंडिया कि प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जायेगा।
लोगों ने यह भी जानना चाहा :-
Q. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की अंतिम प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है?
उत्तर : इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार की रहने वाली है: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार/सरफराज खान, केएस भरत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Q. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कितने टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं?
उत्तर : भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 132 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, और इन 132 मुकाबलों में भारत ने कुल 31 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि इंग्लैंड टीम ने कुल 51 मैचों में विजय हासिल किए हैं।
Q. भारतीय टीम ने कितने टेस्ट मैच जीतें हैं?
उत्तर : जुलाई 2023 तक, भारत ने कुल 572 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उसने कुल 173 मैचों में जीत तो वहीं 176 मैचों में हार मिली है, जबकि 222 मैच उसने ड्रॉ और 1 मैच टाई खेला है।