What is BBA | बीबीए कोर्स कैसे करें? What is BBA Degree | Breaking News 2024

What is BBA : दोस्तों अगर आपका इंटरेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में है? और आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आपको BBA करना चाहिए। BBA का फुल फॉर्म होता है? “बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन” यह एक Under Graduation मैनेजमेंट कोर्स है। इसके साथ ही BBA कॉरपोरेट सेक्टर का एक बहुत ही डिमांडिंग कोर्स भी है। क्योंकि इसमें जॉब के बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं। इस कोर्स को करने के बाद देश और विदेश के मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छी पोस्ट पर जॉब आसानी से मिल जाती है।

इस कोर्स को करने के बाद आप अपने पसंदीदा फील्ड में अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं। क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप वह सब स्किल सीख जाते हैं। जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन में होती है। तो आज हम आपको BBA कोर्स से रिलेटेड ऐसी ही जानकारी देने वाले हैं? जिसके बारें में आपको जानना बेहद ही जरुरी है। 

BBA कोर्स क्या है? (What is BBA)

BBA एक 3 साल का Under Graduate कोर्स है। जो की 6 सेमेस्टर में डिवाइडेड है, और हर साल इसमें दो सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है। और स्टूडेंट को सभी सेमेस्टर क्लियर करने होते हैं? दोस्तों मैनेजमेंट फील्ड में BBA Course पहला पड़ाव है। और इस कोर्स को करने के बाद आप MBA भी कर सकते हैं। मतलब “Master of Business Administration” और इस कोर्स में आपको कई सारी चीजों को पढ़ाया जाता है। जैसे…

  • Accounting
  • Applied Statics
  • Business Communication
  • Management
  • Marketing

What is BBA

क्या Qualification चाहिए? (What is BBA)

BBA में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपका 12th पास होना जरूरी है। क्योंकि 12th के बाद ही आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। क्योंकि इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12th में मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए। किसी-किसी प्राइवेट कॉलेज में इससे कम या ज्यादा मार्क्स लानें पर भी आसानी से एडमिशन मिल जाती है। लेकिन ध्यान रखिए, कि अगर आपने 12th किसी भी Subjects से किए हों? तो भी आप इसमें आसानी से एडमिशन ले सकते हैं। चाहें आप 12th में Arts, Commerce या Science से भी है, तो भी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

BBA में एडमिशन कैसे मिलेगी? (What is BBA)

दोस्तों इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा, तभी आपको एडमिशन मिल पाएगी? आप BBA प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं। और गवर्नमेंट कॉलेज से भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन आपको कम मार्क्स होने पर भी मिल जाएगी। वहीं अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा? तो चलिए जानतें हैं, ऐसे ही कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम के बारे में जिसको पास करने के बाद आप आसानी से BBA का कोर्स कर सकतें है। 

Top Entrance Exam

  • Symbiosis Entrance Test (SET)
  • Indraprastha University Common Entrance Test (IPU CET)
  • Integrated Program in Management Aptitude Test (IPMAT)
  • Delhi University Joint Admission Test (DU JAT)
  • IPM Aptitude Test
  • NPAT (Narsee Monjee Institute of Management Studies)
  • Christ University Entrance Test (CUET)
  • Joint Integrated Programme in Management Admission Test (JIPMAT)
  • All India Management Association (AIMA)

दोस्तों एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद BBA कॉलेज ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू लेने के बाद ही अपने कॉलेज में एडमिशन देते हैं। इंडिया में 50 से अधिक BBA एंट्रेंस एग्जाम होते है। जिसमें नेशनल लेवल स्टेट लेवल और यूनिवर्सिटी लेवल की परीक्षाएं शामिल है।

What is BBA

BBA कोर्स में कितनी फीस लगती है? (What is BBA)

दोस्तों BBA कोर्स की फीस की अगर बात करें। तो सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के फीस अलग-अलग होती है। एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू आप किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं। तो आपको 30,000 से लेकर 60 हजार रुपये साल-भर में लगती है। वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। तो आपकी कॉलेज की फीस एक लाख से लेकर 5 लाख रुपये सालाना हो सकती है। साथ ही फीस का यह स्ट्रक्चर कॉलेज पर भी डिपेंड करता है। इसलिए आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें, तो वहां की फीस स्ट्रक्चर पहले ही पता कर लें?

BBA के लिए टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं? (What is BBA)

BBA में एडमिशन लेने के लिए अगर टॉप कॉलेजों की बात करें, तो आप इन कॉलेजों की ओर जा सकतें हैं। जैसे…

Top Colleges

  1. Indian Institute of Management – Rohtak
  2. Symbiosis Center for Management – Pune
  3. Guru Gobind Singh Indraprastha University – Delhi
  4. Shahid Sukhdev College of Business Studies – Delhi
  5. Maharaja Surajmal Institute – Delhi
  6. Jamia Millia Islamia (JMI) – New Delhi
  7. Madras Christian College – Chennai
  8. Amity School of Business – Noida
  9. Maharaja Agrasen Institute of Management Studies – Delhi
  10. IMS University Campus – Ghaziabad
  11. Madras Christian College – Chennai
  12. Christ University – Bengaluru
  13. Mount Carmel College – Bangalore
  14. Banasthali University – Rajasthan
  15. Vivekanand Institute of Professional Studies – Delhi

What is BBA

BBA कोर्स का सेलेबस क्या है? (What is BBA)

दोस्तों BBA तीन साल का कोर्स होता है, जो की 6 सेमेस्टर में बटा हुआ है। BBA सिलेबस में मोटे तौर पर BBA विषय शामिल है? जैसे की…

BBA Syllabus (Subject)

  • Business Organisation
  • Business Communication
  • Fundamentals of Accounting
  • Business Mathematics
  • Management Concepts and Practices
  • Organisational Behavior
  • Managerial Economics
  • Management Accounting
  • Business Environment
  • Business Statics
  • Marketing Management etc.

BBA में स्पेशलाइजेशन कोर्स कौन-कौन से हैं? (What is BBA)

जो भी स्टूडेंट्स BBA ऑनर्स का कोर्स करते हैं। उन्हें अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी एक सब्जेक्ट में गहराई से नॉलेज हो जाता है। क्योंकि BBA ऑनर्स में हमें अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी एक BBA स्पेशलाइजेशन को चुनना होता है। और उसी से संबंधित चीजों के बारे में डिटेल से पढ़ना होता है। स्पेशलाइजेशन यह तय करने में मदद करता है। कि आप अपने मैनेजमेंट करियर को आगे बढ़ाने के लिए किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। तो चलिए कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स के बारे में जान लेते हैं?

BBA Specialization Course 

  • Finance
  • BBA Entrepreneurship
  • Aviation
  • Marketing
  • Foreign Marketing
  • Human Resource Management
  • Banking and Insurance
  • Supply Chain Management
  • Computer Applications
  • Tourism
  • Finance and Accounts
  • E-Commerce
  • Hotel Management
  • Information Technology
  • Logistic Management

BBA करने के बाद जॉब कहाँ और कैसे मिलेगी? 

अगर आप BBA करने के बाद जॉब करना चाहतें हैं। तो आपके लिए इस क्षेत्र में बहुत सारें जॉब के विकल्प उपलब्ध हैं। क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट दोनों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए आज हम इस क्षेत्र से जुड़े कुछ जॉब प्रोफाइल के बारें में जानेंगे? जिसमें आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जैसे …

Job Profile

  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Research Analyst
  • Financial Analyst
  • Bank Jobs
  • HR Manager
  • Business Consultant

दोस्तों PSU (Public Sector Undertaking), जैसे BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited), NTPC और बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे HDFC, Infosys, Microsoft, IBM, TCS में BBA पास करने के बाद जॉब मिल सकती है। दोस्तों ध्यान रखिए, आप जिस भी स्पेशलाइजेशन से ये कोर्स करते हैं। आपको उसी फील्ड में जॉब मिलेगी।

What is BBA

इसमें सैलरी कितनी मिलती है?

दोस्तों करियर की शुरुआत करने पर आपको महीने के हिसाब से करीब 15 से 20,000 रुपये मिल सकती है। वहीं कुछ वर्षों के एक्सपीरियंस के बाद आपकी एवरेज सैलेरी चार से पांच लाख सालाना भी हो सकती है। 

BBA करने के बाद क्या करें?

दोस्तों BBA करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन होते हैं? या तो आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। या फिर आप MBA भी कर सकतें है। लेकिन यह आप पर डिपेंड करता है? कि आपको आगे क्या करना है? क्योंकि अगर आपको आगे पढ़ने में इंट्रेस्ट है, तो आपको BBA करने के बाद MBA जरूर करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें? कि यह कोर्स 2 साल का होता है। जो की BBA करने के बाद सबसे ज्यादा किया जानें वाला कोर्स है। MBA कोर्स करने के बाद आप बिजनेस एक्सपर्ट भी बन सकतें हैं। क्योंकि BBA और MBA कोर्स करने के बाद आप अपनी पसंदीदा जॉब को आसानी से हासिल कर सकते हैं।

FAQ…

Q. बीबीए कोर्स को करने में कुल कितना खर्च आता हैं?

उत्तर : बीबीए कोर्स को करने में कुल 1 लाख से 2.5 लाख रुपये का खर्च आता हैं।

 Q. बीबीए कोर्स को करने को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर : बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12th में मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए।

आगे यह भी पढ़ें…

Daroga Kaise Bane | दरोगा बनने के लिए शैक्षिक योग्यता | ऊंचाई, आयु-सीमा

Leave a Comment