CUET Kya Hai | How to Crack CUET Exam 2024 || Detail About CUET 2024 | cuet kya hai in hindi | Breaking Updates

Cuet kya hai : दोस्तों 12th के बाद हर स्टूडेंट अच्छे से अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं, ताकि वहां से पढ़ाई करने के बाद जब वो वहां से बाहर निकले तो उनका भविष्य काफी अच्छा हो पहले 12th के बाद टॉप क्लास के यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना काफी मुश्किल था। क्योंकि कई यूनिवर्सिटी में तो एडमिशन के लिए कट ऑफ 99.9% तक होता था? इसकी वजह से कई स्टूडेंट्स  को एड्मिशन ही नहीं मिल पाता था।

लेकिन जब से इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए CUET का एग्जाम पास करना मैंडेटरी कर दिया गया है तब से टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का रास्ता कई स्टूडेंट के लिए आसान हो गया है दोस्तों समय-समय पर CUET में कई बदलाव भी किए गए इसकी वजह से कई स्टूडेंट को CUET को लेकर कई तरह के कंफ्यूजन है तो दोस्तों आज मैं आपको CUET से जुड़ी हर एक बात डिटेल में बताऊंगा ताकि आपके अंदर जो भी कंफ्यूजन है? वह दूर हो जाए।

तो चलिए CUET के बारें में जानने से पहले CUET से जुड़े कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को नोट कर लीजिए फिर उसे पर डिटेल से बात करेंगे जैसे CUET क्या है, CUET क्यों जरूरी है CUT OFF कितना रहता है Eligibility Criteria क्या है, Exam कब होता है Form कैसे भरें, Form की Fees कितनी है Latest Exam Pattern क्या है New Syllabus क्या है? और आखिर में इसकी तैयारी कैसे करें? दोस्तों ये तमाम सवाल हैं, जिसे अगर आप अच्छे से समझ गए तो CUET को लेकर आपके के मन में जो भी सवाल या कंफ्यूजन है? वो पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा, तो आइए जानतें है कि आख़िरकार CUET क्या है।

CUET Kya Hai

CUET क्या हैं? (CUET Kya Hai)

दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि CUET आखिर है क्या… दोस्तों दरअसल CUET का फुल फॉर्म होता है “सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट” अब समझते हैं कि आखिरकार यह होता क्या है? तो दोस्तों दरअसल यह एक एंट्रेंस टेस्ट है मतलब अगर किसी स्टूडेंट को 12th के बाद यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लेना है। तो उसे CUET का एग्जाम पास करना होगा इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको एडमिशन मिल पाएगा?

दोस्तों इस टेस्ट को देश भर में NTA द्वारा आयोजित करवाया जाता है। NTA का फुल फॉर्म होता है “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी” दोस्तों दरअसल CUET का नाम पहले CUCET था? जिसे बाद में UGC ने बदलकर CUET कर दिया। यानि की आज के समय में आपको अगर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना है तो आपको CUET का एग्जाम देना ही होगा।

CUET क्यों जरूरी हैं? (CUET Kya Hai)

दोस्तों दरअसल पहले 12th पास करने के बाद कई स्टूडेंट को दिल्ली मुंबई जैसे शहरों के बड़े यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाता था। क्योंकि 12th में उनके नंबर कम होते थे। मतलब इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कट ऑफ 99% रहता था ऐसे में जिन स्टूडेंट का नंबर 90 या 95 रहता था। उन स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिल पाता था। और इसी चीज को देखते हुए यूजीसी ने CUET व्यवस्था लागू की जिसके तहत अगर किसी स्टूडेंट का नंबर 12th में कम भी है लेकिन अगर वह पढ़ने में तेज है तो इस एग्जाम को पास करने के बाद टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाएगा।

CUET Kya Hai

CUT OFF कितना रहता है? (CUET Kya Hai)

दोस्तों कई स्टूडेंट का यह भी सवाल होता है? कि CUET के एग्जाम में बैठने के लिए 12th में कितना परसेंट नंबर लाना जरूरी होता है तो दोस्तों CUET ने बहुत सोच समझकर परसेंट लागू किया है अगर आप जनरल केटेगरी से हैं तो 12th में आपका नंबर कम से कम 50% होनी चाहिए। जबकि अगर आप रिजर्वेशन कैटिगरी से है, तो 12th में आपका नंबर 45% होना चाहिए। अगर इतने परसेंट नंबर आपके हैं तो आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

Eligibility Criteria क्या है? (CUET Kya Hai)

दोस्तों जैसा की आप जानतें हैं, कि CUET अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम हैं। यानि की इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन में एडमिशन मिलेगा। तो दोस्तों इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है अगर आप 12th पास है तो आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं दोस्तों कई स्टूडेंट का यह भी सवाल होता है कि क्या इसमें कोई Age Limit भी है। तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है इसलिए इसमें Age कोई फैक्टर नहीं है आप किसी भी उम्र के हों आप अगर 12th पास है तो आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

Exam कब होता है? (CUET Kya Hai)

दोस्तों अब जान लेते हैं कि आख़िरकार CUET का Exam कब होता हैं, क्योंकि कई स्टूडेंट को इसके बारे में पता नहीं होता है। दोस्तों CUET का Exam साल में एक ही बार होता है, इसलिए आप इसका Exam Miss बिल्क़ुल भी मत करिएगा। क्योंकि अगर आपका एग्जाम एक बार भी Miss हो गया। मतलब आपका 1 साल बर्बाद हो सकता है दोस्तों जहां तक बात एग्जाम की है तो इसका एग्जाम मई के महीने में होता है, तो अगर आप भी एग्जाम देना चाहते हैं तो तैयारी अच्छे से कर लें।

CUET Kya Hai

Form कैसे भरें? (CUET Kya Hai)

दोस्तों कई स्टूडेंट Exam में इसलिए नहीं बैठ पाते क्योंकि उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है। और फॉर्म रिजेक्ट होने का असली कारण है फार्म सही से नहीं भरना दोस्तों फॉर्म भरते समय छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि अगर एक भी पॉइंट गलत हुआ तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है इसलिए फॉर्म भरते समय एक-एक पॉइंट को अच्छे से समझ लें। और उसके बाद ही फॉर्म भरें।

Form की Fees कितनी है? (CUET Kya Hai)

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी Exam का फॉर्म भरने के लिए एग्जाम की फीस भरनी पड़ती है। तो अगर आप CUET का फॉर्म भरते हैं तो आपको इसमें भी फीस भरनी होगी? हालांकि इसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग फीस तय की गई है। जैसे General Category के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपए OBC Category के लिए ₹700 रुपए, SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 650 रुपए रखी गई है। दोस्तों याद रहे की इसकी फीस आप सिर्फ ऑनलाइन ही भर सकते हैं जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, वैलेट दोस्तों आप भी भरते समय बेहद सावधानी बरतें क्योंकि गलती हो जाने के बाद काफी दिक्कत हो सकती है।

Latest Exam Pattern क्या हैं? (CUET Kya Hai)

दोस्तों CUET Exam का पैटर्न पहले के मुकाबले बदल गया है इसलिए इसे समझना बहुत जरूरी है? क्योंकि एग्जाम पैटर्न समझने के बाद आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी हेल्प मिलेगी तो चलिए अब डिटेल से एग्जाम पैटर्न को समझते हैं। दोस्तों CBT Exam ऑनलाइन मोड में ही होगा एग्जाम में 3 घंटे का समय मिलता है हर क्वेश्चन के लिए आपको पांच अंक मिलेंगे हर गलत आंसर देने पर एक नंबर कट जाएगा। दोस्तों Exam तीन सेक्शन में होता है… जैसे

  • Section 1A, 1B
  • Section 2
  • Section 3

दोस्तों सेक्शन 1A में भाषा का Exam होता है जिसमें कुल 13 लैंग्वेज में होते हैं। और आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी एक भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं दोस्तों Section 2 ऑप्शनल है यानी की अगर आप चाहे तो Section 2 का Exam दे सकते हैं। और अगर आपका मन ना हो तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं। दोस्तों अब किस Section में कितने Questions हैं यह भी जान लेते हैं। दोस्तों Section 1A, 1B में 50 Question होते हैं, Section 2 में 45 से 50 Questions होते हैं। जबकि Section 3 में 60 Question होते हैं।

CUET Kya Hai

New Syllabus क्या हैं? (CUET Kya Hai)

दोस्तों CUET Exam के Exam पैटर्न ही नहीं बल्कि इसके सिलेबस में भी काफी बदलाव आया है, इसलिए इसकी तैयारी करने से पहले इसे भी समझना जरूरी है। ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो तो चलिए तीनों सेक्शन में किस-किस सब्जेक्ट से क्या-क्या Question पूछे जायेंगे? उसे समझ लेते हैं। Section 1A, 1B Facture Literary & Narrative Literary Aptitude And Vocabulary से Questions पूछे जातें हैं। इसके अलावा Section 2 में Exam के Subject का ही सिलेबस है उसी से Question  पूछे जाएंगे।

जबकि Section 3 में General Knowledge, Current Affairs, General Mental Ability & Numerical Aptitude से Questions पूछे जातें हैं।

CUET Exam की तैयारी कैसे करें? (CUET Kya Hai)

दोस्तों किसी भी एग्जाम की तैयारी करना किसी भी स्टूडेंट के लिए सबसे कठिन होता हैं। और जैसा की आप जानते हैं? की CUET Exam यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होता है। इसलिए इसका एग्जाम भी काफी कठिन होता है तो इसकी तैयारी भी आपको अच्छे से करना होगा।

दोस्तों इसकी तैयारी के लिए आप पिछले साल या फिर उससे पहले के साल के एग्जाम पेपर को देख सकते हैं और उससे तैयारी कर सकते हैं इसके अलावा आप सिलेबस में दिए गए सब्जेक्ट के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं, अगर आप इस तरह से तैयारी करते हैं तो आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी।

यह भी पढ़ें…

MS Dhoni Biography | महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय | MS Dhoni Biography in Hindi

Leave a Comment