GT vs PBKS: पंजाब ने ऑक्शन में जिसे ठुकराया, उसी ने अहमदाबाद में उसे King बनाया | Who is Shashank Singh? Breaking News 2024

GT vs PBKS: IPL 2024 के 17वें मैच के बाद मुझको सबसे ज्यादा दया उन लोगों पर आ रही है जिन्होंने ये सोचकर मैच पहले ही बंद कर दिया था। कि अब इस मैच में कुछ बचा ही नहीं है, वैसे उनका टीवी बंद करना बनता भी था? क्योंकि एक वक्त पर भाई 7% चांस था। पंजाब का ये मैच जीतने का लेकिन उसके बाद ऐसा खेल खेला जाता है। कि मैच पंजाब जीत जाता है। और इस जीत का जो क्रेडिट जाता है।

शशांक को पंजाब असल में खरीदना ही नहीं चाहती थी (GT vs PBKS)

वो जाता है, पंजाब कि ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले शशांक सिंह को जिन्होंने इस मैच में मात्र 29 गेंद पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। और भाई यह कौन पूछ सकता है कि इस शशांक को पंजाब वाले असल में खरीदना ही नहीं चाहते थे। और ऑक्शन में तो यह खिलाड़ी गलती से टीम में आ गया था। उसके बाद इसको वापस करने की भी  कोशिश की गई थी। लेकिन ऑक्शनीयर ने भी कह दिया था। (GT vs PBKS)

कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं यह रूल्स के खिलाफ है आपको अब इसे रखना ही पड़ेगा। और उसके बाद भई शशांक को चारों तरफ सोशल मीडिया पर इतना ट्रोल किया गया था, ना जिसकी कोई हद नहीं है हर कोई ये कह रहा था, कि भाई मुफ्त में इसको पैसा मिल गया क्योंकि ये बंदा तो ऑक्शन में बिक ही नहीं रहा था। और पहले ये खिलाड़ी था, सनराइजर्स हैदराबाद कि टीम में लेकिन फिर SRH ने भी कह दिया, कि भई हमें ये खिलाड़ी नहीं चाहिए।

और सबको पता था कि अब इसको तो भाई कोई नहीं खरीदने वाला क्योंकि ऐसा कुछ बहुत खास इसने अपने परफॉर्मेंस में उखाड़ा भी नहीं था। लेकिन यहां पर हो जाती है पंजाब से गलती और गलती में आ जाते हैं शशांक सिंह उनकी टीम में और भाई ऐसी गलती होती है ऐसी गलती होती है। कि कल के दिन पंजाब यही कह रही थी हे भगवान ऐसी गलतियां बार-बार कराते रहो है। क्योंकि भाई तुमको पता है शशांक सिंह को खरीदने के बाद खुद पंजाब को सोशल मीडिया पर आकर एक वेरीफाई करना पड़ा था कि जब हम इसको खरीदना चाह रहे थे। (GT vs PBKS)

तो हमने इसको गलती से नहीं खरीदा है। जबकि सबको पता था गलती हो गई है वो बस ऐसा इसलिए कह रहे थे कि भाई जो शशांक टीम में आया है उसको बुरा ना लगे और इसके बाद जब पंजाब यह ट्वीट करता है, तो शशांक सिंह भी उस ट्वीट का रिस्पांस करते हैं और लिखते हैं की चिंता की कोई बात नहीं है सब कूल है यार… लेकिन भाई कल शशांक ने जिस तरह से खेला है, तो इसके बाद पंजाब भी अब ये कह रही होगी। सब कूल है यार कोई नहीं लेकिन भाई पंजाब कि कल की इस जीत में जितना रोल शशांक का था उतना ही रोल आशुतोष शर्मा का भी था। (GT vs PBKS)

जो अपना आईपीएल का डेब्यू मैच खेल रहे थे। लेकिन भाई वो तो इस मैच एक इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए थे, लेकिन उस वक्त पर पंजाब किंग्स को जरूरत थी। 27 बॉल पर 50 रनों की लेकिन उसके बाद खेलते हैं 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी और बना देते हैं। पंजाब को विजेता लेकिन भाई क्या तुम्हें पता है कि कल के मैच में पंजाब ने एक ऐसी हिस्ट्री क्रिएट कर दी है। जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम ने नहीं करी थी मतलब पंजाब ने कर दी है जो आज तक एक भी टाइटल नहीं जीती है।

पंजाब ने IPL इतिहास में बनाया ये खास रिकॉर्ड (GT vs PBKS)

लेकिन कल के दिन उसने सच में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो आज तक आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। और वो कारनामा ये है, कि पंजाब कल के दिन आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बार 200 का टारगेट चेंज करने वाली टीम बन गई है। भाई मेरे को तो यकीन ही नहीं हो रहा है वो पंजाब जो मोस्ट ऑफ द आईपीएल में इतनी ख़राब परफॉर्मेंस देती है उसके नाम इतना शानदार रिकॉर्ड है लेकिन क्या तुम्हें पता है कि पंजाब के बाद वो कौन सी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार 200 के टारगेट चेज कर रखें हैं।

GT vs PBKS

तो उस टीम का नाम है मुंबई इंडियंस जिसने यह कारनामा आज तक पांच बार किया है लेकिन पंजाब ने कल के दिन छह बार कर दिया, भाई कल के मैच में मैंने इस आईपीएल में पहली बार देखा कि मोहित शर्मा को बैट्समैन रन मार रहे हैं चौके छक्के मार रहे हैं हम पहले तीन ओवर में बिल्क़ुल नहीं मार पा रहे थे, और इसी वजह से गुजरात को पूरा यकीन था। कि मैच तो हम ही जीतेंगे, लेकिन सेकेंड लास्ट ओवर में शशांक और आशुतोष जिस तरीके से मोहित शर्मा को चौके-छक्के लगाते हैं तभी मुझको समझ में आ जाता है।

कि ये मैच पंजाब ही जीतेगी, लेकिन उसके बावजूद भी कल के मैच में मोहित शर्मा ने क्लियर मैसेज देने की कोशिश करी है उन सिलेक्टर्स को जो T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का सिलेक्शन कर रहे हैं तो भाई मोहित शर्मा का मैसेज ये था, कि देखो भाई तुम वैसे तो मेरे बारे में सोचते नहीं हो लेकिन अब तो पर्पल कैप भी ले लिया हूं अब तो सोच लो भाई 35 की उम्र हो गई उससे घंटा फर्क पड़ता है क्या मस्त खेल रहा हूं भाई इतनी शानदार मैं स्लोवर्स मारता हूँ। इतनी शानदार वेरिएशंस करता हूं, थोड़ा तो मेरे बारे में सोच लो। (GT vs PBKS)

वहां तो सिराज 40-45 रन पिट रहा हैं, उनको आप T20 में ले रहे हैं लेकिन हमारे बारे में ख्याल भी नहीं करेंगे कल के मैच में भाई मुझको तो प्रीति जिंटा ही देखने को नहीं मिल रही थी इतना उदास हो गया था। ना मैं की क्या बताऊं पहले तो लगा कि भाई शायद मैच देखने ही नहीं आई होंगी। लेकिन जैसे ही आखिरी ओवर आता है और पंजाब एकदम जीत की दहलीज के करीब पहुंच जाता है तब सामने आता है प्रीति जिंटा का चेहरा और उस समय मेरे दिमाग में यह आता है। की प्रीति जिंटा का मैच में ना दिखाना पंजाब के लिए तो अच्छा है।

IPL 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया ख़ास रिकॉर्ड (GT vs PBKS)

लेकिन मेरे लिए अच्छा नहीं है, वैसे भाई आप सभी ने इस आईपीएल में एक चीज तो नोटिस जरूर करी होगी, कि मोस्ट ऑफ द टीम में जो इंडियन खिलाड़ी है ना वही रन मार रहे हैं जो बाहर के प्लेयर है भाई सारे के सारे हग रहे हैं चाहे राजस्थान में देख लीजिए जोश बटलर कुछ नहीं कर रहे हैं पंजाब में देख लो बेन स्टोक्स कुछ नहीं कर रहे हैं वहीं हमारे भारतीय खिलाड़ियों को देख लो। लोंग रोर हो गए आपके साईं सुदर्शन हो गए कल के दिन आपके आशुतोष कुमार हो गए शशांक हो गए यही लोग रन मार रहे हैं। (GT vs PBKS)

और आरसीबी के विदेशी प्लयेरों के बारे में तो भाई कुछ बोलो ही मत ना ही ग्लेन मैक्सवेल चलते हैं ना ही ग्रीन चलते हैं। और ना ही फॉफ डु प्लेसिस चलते हैं, और पता है मुझको गुजरात के मैचेस में सबसे ज्यादा दया किस पर आती हैं उन प्लयेरों पर जो बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे होते हैं। जहां पर नेहरा रहते हैं। भाई साहब आप सभी को क्या बताएं नेहरा जी दिमाग खा जाता है। उस बंदे का जो बाउंड्री पर खड़ा है सारा ज्ञान उसी को देगा। (GT vs PBKS)

GT vs PBKS

चाहे वो प्लेयर बोलिंग कराता हो चाहे ना कराता हो, सब कुछ उसको बताएगा और वो बेचारा दौड़ दौड़ के कभी शुभमन गिल के पास जा रहे हैं कभी बॉलर के पास जा रहे हैं। मतलब भाई कसम से उसका चेहरा देखकर पता चल रहा होता है कि ये बहुत परेशान हो चुका है कि ये यही कह रहा है कि भई ऐसे टॉर्चर करना था। तो मेरे को टीम में लेते ही मत और भई सबसे ज्यादा हंसी तो मुझको तब आई। जब आखरी ओवर में केन विलियमसन बाउंड्री में खड़े हैं। और नेहरा भाई उन्हीं को ज्ञान दिए जा रहे हैं, उन्हीं को घुमा रहे हैं भाई बॉलर को जाके ये बताओ गिल को जाके ये बताओ। 

T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है यह खिलाड़ी (GT vs PBKS)

विलियमसन भी सोच रहे होंगे, कि पहले तो तुम एक मैच खिलाए हो और वो भी इसलिए क्योंकि डेविड मिलर इंजर्ड है अभी वो ठीक हो जाएगा अगले मैच में तो तुम फिर से हमें बाहर कर दोगे? कम से कम एक मैच खिलाए हो, तो चैन से खड़े तो रहने दो और जो भी कहो भाई कहीं ना कहीं कल के मैच में बहुत ही बड़े सवाल का जवाब भी मिल गया की T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। तो देखो ये जो इस समय जंग चल रही है ना कि गिल और जयसवाल के बीच चल रही है। क्योंकि रोहित भाई तो ओपनिंग करेंगे ही करेंगे, बस सवाल यहां पर ये है।

GT vs PBKS

कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा, क्योंकि जयसवाल तो जिस तरह से पिछले कुछ मैचेस में खेले हैं, वो तो फिल्हाल कह रहे हैं, कि मैं तो नहीं करूंगा पर गिल ने कल के दिन ये ऐलान जरूर कर दिया। कि भई देखो मैं तो जरूर करूँगा। वहीं कल के मैच के बाद हर जगह बात होगी, शशांक की और आशुतोष शर्मा की कोई भी यहां पे ज्यादा जिक्र नहीं करेगा, साईं सुदर्शन का भाई साईं सुदर्शन पिछले आईपीएल से लगातार कंट्रीब्यूट करते आ रहे हैं रन मारते आ रहे हैं। और इस आईपीएल में भी अगर आप उनकी इनिंग्स को उठाकर देखें। 

तो 39 बॉल में 45 रन 31 बॉल पर 37 रन 36 बॉल में 45 रन और कल के दिन 19 बॉल में 33 रन मतलब बंदा हर मैच में कंट्रीब्यूट करता है, भाई करता ही करता है कभी भी डिसअप्पोइंट नहीं करता है यही रीजन है कि इंडिया के लिए भी उनको डेब्यू करने का मौका मिल चुका है और उम्मीद करते हैं की आने वाले  टाइम में वनडे क्रिकेट के अंदर मुझे लगता है भाई बहुत ही सॉलिड पोजीशन वो अपनी बना सकते हैं। बाकि देखो कल का मैच देखने के बाद एक बार फिर से मुझे ये कहने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

कि आरसीबी ने एक काम तो जिंदगी में बहुत अच्छा करा है कि हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया इसके अलावा मैं बताना चाहूंगा कि कल के दिन राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं और वो भी इसलिए बन गए हैं क्योंकि मोहम्मद शमी इस सीजन नहीं खेल रहे हैं अगर खेल रहे होते तो ये कारनामा राशिद खान से पहले शमी ही कर लेते। क्योंकि राशिद खान इस आईपीएल में ना मुझको उतने सफल गेंदबाज नहीं लगे है। (GT vs PBKS)

राशिद खान से पहले इन खिलाड़ियों ने भी हासिल किया है, यह मुकाम (GT vs PBKS)

जितना की वे और सीजन में लगते थे, वैसे तो मैंने तुम्हें ये बता दिया कि कल के दिन राशिद खान गुजरात टाइटंस के लिए सबसे पहले गेंदबाज बन गए हैं 50 विकेट लेने वाले तो क्या तुम्हें पता है कि आईपीएल की हर टीम के लिए ये कारनामा किसने किया था मतलब हर टीम के लिए वो पहला बॉलर कौन बना था जिसने उस टीम के लिए खेलते हुए 50 विकेट्स अपने नाम करे थे, तो मैं तुम्हें बताता हूं तो मुंबई इंडियंस के लिए काम किया था, लसिथ मलिंगा ने तो वहीं राजस्थान के लिए किया था शेन वार्न ने जबकि सीएसके के लिए किया था एलबी मोर्केल ने पंजाब के लिए किया था पीयूष चावला ने।

तो वहीं आरसीबी के लिए किया था विनय कुमार ने केकेआर के लिए किया था सुनील नारायण ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था अमित मिश्रा ने, तो वहीं हैदराबाद के लिए किया था भुवनेश्वर कुमार ने और कल के दिन गुजरात के लिए किया है, राशिद खान ने, अब देखो भले ही जितने को कल के दिन पंजाब जीत गई है। लेकिन फिर भी वो फीलिंग नहीं आ रही है फिर भी ऐसा लग रहा है कि ज्यादा ये लोग परेशान नहीं करने वाले हैं थोड़ा प्लेऑफ के करीब चले भी जाएँ। तो प्लेऑफ में नहीं जाने वाले हैं और अगर प्लेऑफ में चले भी गए तो इनका जीतने का मन रहता नहीं है। (GT vs PBKS)

तो नहीं ही जीतेंगे मतलब मैं थोड़ा सा मान के चलता हूं। कि पंजाब वो टीम है जो थोड़ा सा फॉर्मेलिटी के लिए ही पार्टिसिपेट कर रही है, क्योंकि भाई जिस टीम के लिए सैम करण ही चौथे नंबर पर बैटिंग करने आ जाए तो उस टीम के साथ कुछ तो गड़बड़ है यानी सिंपल वर्ड्स मैं ये कहना चाह रहा हूं कि अगर पंजाब को सच में अगर आईपीएल 2024 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देनी है तो भई मोस्ट ऑफ द मैचेस में इनकी ओपनिंग अच्छी होनी ही चाहिए।

शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो को एक बेहतरीन शुरुआत देना ही देना होगा। क्योंकि एक बार अगर इनकी ओपनिंग जोड़ी नहीं चलती है, तो फिर नीचे के प्लेयर से कोई उम्मीद वैसे भी नहीं रहती है, वैसे कल के दिन नीचे के प्लेयर चल गए हैं। जिससे ऐसा लग रहा है कि भाई थोड़ी सी टीम बेहतर हुई है लेकिन थोड़ा सा और परफॉर्मेंस देखनी होगी। कि आने वाले मैचों में भी इनके जो फिनिशर है ऐसा ही कारनामा कर पाते हैं या फिर ये लोग वन मैच वंडर थे।

यह भी पढ़ें…

How Whatsapp Earn Money | WhatsApp का बिजनेस मॉडेल क्या है? और ये कैसे काम करता है

Leave a Comment