IPL 2024 Points Table: बैंगलोर की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव Breaking News

IPL 2024 Points Table: दोस्तों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खतरनाक जीत के बाद Points Table में हड़कंप मच चुका है अब तक के सबसे बड़े बदलाव हो चुके हैं पंजाब के खिलाफ आरसीबी की अंतिम ओवर में जीत के बाद आखिरकार IPL 2024 Points Table में आरसीबी को कितना फायदा हुआ है, चेन्नई की टीम क्यों परेशान है, और मुंबई की टीम क्यों सदमे में चली गई है। बाकी सभी टीमें कहां-कहां पर पीछे रह गई है किसके कितने अंक और कितना रन रेट है, आपको सब कुछ इस पोस्ट के जरिए बताने जा रहे हैं।

लेकिन उससे पहले आप सभी को क्या लगता है। हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, और विराट कोहली इन तीनों में से सबसे बेहतर बल्लेबाज आज की तारीख में आपकी नज़रों में कौन हैं, नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में जरुर बताइएगा। तो दोस्तों आईपीएल 2024 का रोमांच दिन पर दिन दोगुना नहीं बल्कि दस गुना होता जा रहा हैं।

बैंगलोर ने हेटर्स के मुँह पर लगाया ताला (IPL 2024 Points Table)

आपको बता दें, कि बैंगलोर टीम ने आईपीएल 2024 की शुरुआत अपनी शर्मनाक हार के साथ की थी। और आज उसी टीम ने सबके मुँह पर ताला लगा कर रख दिया है, क्योंकि चेन्नई से हारने वाली आरसीबी की टीम जब अपने घर में पहुंची। तो इस बार उनकी तैयारी कुछ ऐसी थी कि सामने वाली टीम चाहकर भी बैंगलोर वालों की इस चाल को पहचान नहीं पाई। या फिर यूँ कहें कि आरसीबी की टीम की किस्मत उनका शुरू से ही साथ दे रही थी।

IPL 2024 Points Table

दरअसल यह मैच एम चेन्नास्वामी स्टेडियम यानी की अपने घर में पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर इस टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी, और माना कि रन अच्छे खासे बन गए थे। लेकिन एक नज़रिये से देखा जाए तो कोई भी खिलाड़ी 25-30 रन से आगे बढ़ नहीं पाया था। और मैदान पर जब धवन का विकेट 45 पर गिरा, तो रनों के सैलाब पर पूर्ण विराम लग गया। क्योंकि टीम कि तरफ से सिराज हों या यश दयाल हों सबने एक-एक दो-दो विकेट चटकाए थे।

इन बल्लेबाजों ने जले पर छिड़का नमक (IPL 2024 Points Table)

लेकिन फिर भी 177 चेस करना आसान बात नहीं होता ऊपर से तब जब आपकी टीम के सारे फिरंगी बल्लेबाज उस मैच में यह सोचकर आये हों, कि भई हमें तो आराम करना है पवेलियन में बैठना है। क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल कैमरून ग्रीन और फॉफ डुप्लेसिस तीनों आज आरसीबी की टीम को हरवाने के मन से आए थे, इनफैक्ट एक वक्त पर लग रहा था। कि तीनों पंजाब से ही खेल रहे हैं, क्योंकि तीनों के खाते में केवल और केवल तीन ही रन थे। और ये तीनों ही आउट हों चुके थे, वहीं जिताने के नाम पर केवल एक ही शेर बचा था मैदान में और उसका नाम है, विराट कोहली

और आज साबित हों गया कि विराट कोहली को यूँ ही नहीं किंग कहा जाता है। दोस्तों किंग विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान पंजाब के गेंदबाजों को पूरी तरह से उधेड़ कर रख दिया था, पंजाब के गेंदबाजों को क्योंकि एक पल के लिए भी ऐसा लगा नहीं की पंजाब की टीम आरसीबी की टीम के सामने खड़े होना भी डिजर्व करती है। दोस्तों विराट कोहली ने अपनी इस इनिंग में 49 गेंदों में ही 11 चौके और 2 छक्के लगाकर 77 रन बना दिए थे।

अब वैसे तो आरसीबी की जीत की राह आसान बन चुकी थी लेकिन अभी भी 23 गेंदों में लगभग 60 रन चाहिए थे। और वहां से लोमरर ने छक्के जड़ने शुरू किये और दिनेश कार्तिक भी इस मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। और जब 6 गेंद में 10 रन चाहिए थे, तो दिनेश कार्तिक ने स्ट्राइक पर रहते हुए गेंदबाज को डरा कर रख दिया। और अपने भौकाल से पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया, और फिर उन्होंने सामने वाले गेंदबाज को इतना कंपा दिया कि अगली गेंद वाइड फिर चौका यानी कि आरसीबी ने मैच को चार गेंदे शेष रहते इस मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया।

IPL 2024 Points Table

लेकिन दोस्तों आरसीबी की इस घातक जीत से पॉइंट्स टेबल में भी एक बहुत बड़ा बदलाव आया है, और वो क्या आया है? चलिए आपको बताते हैं। तो सबसे पहले आपको बता दें, कि पॉइंट्स टेबल में कुल 10 टीमें हैं। और 10वां नंबर फिल्हाल रिजर्व है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए जो फिल्हाल राजस्थान रॉयल्स से अपना पहला मैच बुरी तरीके से हार गई थी।

IPL 2024 Points Table

जिस वजह से उनके खाते में कोई अंक नहीं है साथ ही नेट रनरेट -1 सबसे ख़राब, तो वहीं नवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जो थोड़े कायदे से हारे हैं इसलिए इनके खाते में भी कोई अंक नहीं है साथ ही इनका रनरेट भी -0.45 है, और अब आठवें नंबर पर सबको शर्मसार करते हुए आ चुकी है, मुंबई इंडियंस की टीम और ये भी बिना अंक और -0.3 के रनरेट के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं। तो वहीं सातवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, और टीम फिल्हाल -0.2 के रनरेट के साथ सरवाइव कर रही हैं।

रॉयल चैलेंजर्स की टीम पहुंची इस नंबर पर (IPL 2024 Points Table)

अब दोस्तों आरसीबी की टीम जो कभी बहुत ही नीचे हुआ करती थी, वो अब उठकर सीधा पहुंच गई हैं छठे नंबर पर जी हाँ दोस्तों आपको बता दें। कि पंजाब कि टीम को पछाड़कर ये टीम अब दो अंक और -0.1 के रनरेट के साथ अब छठे पायदान पर पहुंच चुकी है। हालांकि इनका रनरेट बहुत ख़राब था, इसलिए दोस्तों पंजाब कि टीम हारकर भी इनसे ऊपर है। दो अंक हैं और +0.02 का नेट रनरेट है।

इसलिए आरसीबी की टीम नीचे हैं तो वहीं यह मैच हारकर भी पंजाब की टीम इनसे पॉइंट्स टेबल में ऊपर मौजूद है। लेकिन दोस्तों अगर बाकी टीमों की बात करें। तो चौथे नंबर पर कोलकाता की टीम मौजूद है, जो 2 अंक और +0.2 का नेट रनरेट है, जबकि नंबर तीन पर गुजरात टाइटंस जिनके पास दो अंक और +0.3 का नेट रनरेट मौजूद हैं। तो वहीं पिछले बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जो 2 अंक और +0.7 का रनरेट है। जबकि इस लिस्ट में नंबर वन टीम की तो इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है, जिनके पास 2 अंक और +1 का नेट रनरेट हैं।

तो दोस्तों अभी तो ये शुरुआत है, अभी बहुत कुछ होना है आईपीएल 2024 में लेकिन आप सभी को क्या लगता है। आईपीएल 2024 कौन सी टीम जीतेगी, और IPL 2024 Points Table में कौन सी टीम टॉप पर रहने वाली है, इसका जवाब नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।

यह भी पढ़ें…

Real Horror Story In Hindi | जबलपुर का ये पुल रात के 12 बजते ही मांगता है खून…

Leave a Comment